Bihar Top 10 News: आनंद मोहन ने BJP पर जमकर निकाली भड़ास तो पटना में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में कई बड़े नेता नहीं होंगे शामिल

Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Jun, 2023 06:27 AM

bihar top 10 news

Bihar Top 10 News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है। लेकिन पटना में नीतीश की विपक्षी एकता के फ्लॉप होने के पूरे संकेत दिखाई दे रहे हैं। खबर है कि...

Bihar Top 10 News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है। लेकिन पटना में नीतीश की विपक्षी एकता के फ्लॉप होने के पूरे संकेत दिखाई दे रहे हैं। खबर है कि विपक्ष के कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। वहीं, बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व डीएम जी कृष्णैया की पत्नी को भाजपा ने उकसाया है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

आनंद मोहन ने BJP पर जमकर निकाली भड़ास
बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व डीएम जी कृष्णैया की पत्नी को भाजपा ने उकसाया है। सांसद ने कहा कि 33 लोगों की रिहाई पर नहीं उनकी पत्नी आईं। हम बाहर आए तो अवतरित हो गईं।

Bihar Politics: क्या फ्लॉप होगा विपक्षी एकता मिशन? 
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है। लेकिन पटना में नीतीश की विपक्षी एकता के फ्लॉप होने के पूरे संकेत दिखाई दे रहे हैं। खबर है कि विपक्ष के कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। 

बिहार के 9 जिलों में बनेंगे नए पर्यटन केंद्र, जानें कौन-कौन से शहर हैं शामिल?
 बिहार (Bihar) के 9 जिलों में नए पर्यटन केंद्र बनेंगे, जिसमें वाटर स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट आदि विकसित किए जाएंगे। इन जिले के डीएम को भी निर्देशित किया गया है। 5 जून तक इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है।

"पटनायक के बाद KCR ने भी नीतीश से किया किनारा"
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी बीआरएस ने 12 जून की  विपक्षी एकता बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया। यह नीतीश कुमार के महात्वाकांक्षी गुब्बारे में चुभी एक और पिन है। 

एक बार फिर "Tej Pratap" ने सरकारी बैठक से बनाई दूरी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान की तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान बैठक में मुख्यमंत्री की एक तरफ तो वित्त मंत्री विजय चौधरी बैठे थे, वहीं दूसरी तरफ की कुर्सी खाली रही। उस कुर्सी पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव को बैठना था लेकिन वो अनुपस्थित रहे।

भागलपुर में फिल्मी स्टाइल में हत्याः पहले चलती ट्रेन से युवक को खींचकर उतारा और फिर बहियार में दौड़ाकर काट डाला
बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ होते दिख रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने चलती ट्रेन से एक युवक को खींचा और बहियार में दौड़ा-दौड़ा कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

इंटर की छात्रा से चाचा करता था छेड़खानी
बिहार के बेगूसराय (Begusarai) से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां चाचा द्वारा छेड़खानी करने पर इंटर की छात्रा ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

G-20 Summit in Bihar: 22-23 जून को जी20 बैठक की मेजबानी करेगा पटना
जून माह में पटना जी20 समूह की दो दिवसीय बैठक की मेजबानी करेगा। इस दौरान, बैठक में हिस्सा लेने आ रहे प्रतिनिधियों के उद्घाटन सत्र से एक दिन पहले आधुनिक बिहार संग्रहालय का भ्रमण करने की संभावना है। 

विपक्षी दलों की बैठक महज दिखावा, PM पद की उम्मीदवारी को लेकर देश में घूम रहे नीतीशः चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने कहा कि 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक महज दिखावा है। 

Bihar News: बिहार के 62 डॉक्टरों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 60 से अधिक सरकारी चिकित्सकों को कम से कम एक साल या उससे अधिक समय से अनधिकृत अवकाश पर रहने के लिए नोटिस जारी किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!