Bihar Top 10 News: कल पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का होगा प्रायोगिक परीक्षण तो Lalu Yadav ने मनाया अपना 76वां बर्थडे

Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jun, 2023 06:12 PM

bihar top 10 news

Bihar Top 10 News: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 12 जून को प्रायोगिक तौर पर इस मार्ग पर दौड़ेगी। रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पहले यह परीक्षण 11 जून को प्रस्तावित था। वहीं, लालू यादव अपने 76वें जन्मदिन पर एक अलग ही...

पटनाः पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 12 जून को प्रायोगिक तौर पर इस मार्ग पर दौड़ेगी। रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पहले यह परीक्षण 11 जून को प्रस्तावित था। वहीं, लालू यादव अपने 76वें जन्मदिन पर एक अलग ही जोश में नजर आए। पटना स्थित राबड़ी आवास पर परिवार के साथ वो सामने आए। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

Lalu Yadav Birthday: परिवार संग Lalu Yadav ने मनाया अपना 76वां बर्थडे
आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का (Lalu Prasad Yadav Birthday) 76 वां जन्मदिन हैं। ऐसे मे लालू राबड़ी आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ता और महागठबंधन के कई नेता लालू यादव को बधाई देने पहुंचे रहे हैं। हर तरफ लालू यादव के पोस्टर लगे हैं। वहीं, लालू यादव अपने 76वें जन्मदिन पर एक अलग ही जोश में नजर आए। पटना स्थित राबड़ी आवास पर परिवार के साथ वो सामने आए।

Bihar News: CM नीतीश ने समाजसेवी बुद्धदेव सिंह के निधन पर जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के हरनौत के बबन बिगहा, समनौआ निवासी समाजसेवी बुद्धदेव सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

यात्रियों का इंतजार खत्म... पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का 12 जून को होगा प्रायोगिक परीक्षण
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 12 जून को प्रायोगिक तौर पर इस मार्ग पर दौड़ेगी। रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पहले यह परीक्षण 11 जून को प्रस्तावित था।

पटना में 17 जून को होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक
बिहार की राजधानी पटना में 17 जून को आयोजित होने वाले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम शामिल हैं।

पटना म्‍यूजियम और बिहार संग्रहालय को जोड़ने वाली सुरंग का काम जल्द होगा शुरू
पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय को जोड़ने वाली करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण के लिए डीएमआरसी द्वारा जारी निविदा के लिए तकनीकी बोली आमंत्रित की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तेजप्रताप ने मथुरा में केक काटकर मनाया पिता का जन्मदिन
आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 76 साल के हो गए। लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन हर कोई अलग-अलग अंदाज में मना रहा है। वहीं, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उन्हें वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही मथुरा के बरसाना स्थित राधारानी मंदिर में तेज प्रताप ने केक काट कर लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया।

Road Accident: समस्तीपुर में बारातियों से भरी गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर
बिहार के समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

http://सुशील मोदी का हमला- नीतीश कुमार के कारण कुर्मी जाति के हजारों युवा आरक्षण पाने से वंचित
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कारण  कुर्मी जाति के हजारों युवा बिहार में आरक्षण पाने से वंचित रह गए। मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने कुर्मी युवाओं को जाति प्रमाणपत्र देने और क्रीमी लेयर संबंधी सर्टिफिकेट जारी करने जैसे गंभीर मामलों में मनमानी की, जिसका खामियाजा कई पीढियों को भुगतना  पड़ा। 

Bihar News: मां से 50 रुपए नहीं मिले तो 17 साल की नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
बिहार के भोजपुर में 17 साल की नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नाबालिग की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

रोहतास में दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी पिता-पुत्र का अपहरण
बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड में मोटर पार्ट्स व्यवसायी पिता एवं पुत्र के अपहरण की खबर सामने आई है। इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!