Bihar Top 10 News: बिहार कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर लगी मुहर तो सीएम नीतीश को लेकर BJP नेता ने किया बड़ा दावा

Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Jul, 2023 06:16 AM

bihar top 10 news

Bihar Top 10 News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार(4 जुलाई) को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 8 एजेंडो पर मुहर लगी। वहीं, नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ...

Bihar Top 10 News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार(4 जुलाई) को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 8 एजेंडो पर मुहर लगी। वहीं, नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। इसके बाद से भाजपा लगातार राजद और जदयू पर हमलावर है। इसी बीच अब भाजपा नेता अजय आलोक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है।  आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर लगी मुहर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार(4 जुलाई) को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कुल 8 एजेंडों पर सीएम नीतीश कुमार ने मुहर लगी। बैठक में नीतीश सरकार ने उद्योग विभाग के तहत बिहार बायोफ्यूल्स उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2023 को स्वीकृति दे दी है।

Bihar Politics: "अगले 10-15 दिन में CM पद से इस्तीफा दे देंगे नीतीश"
नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। इसके बाद से भाजपा लगातार राजद और जदयू पर हमलावर है। इसी बीच अब भाजपा नेता अजय आलोक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। 

चार्जशीट फाइल होने पर बोले विजय चौधरी- FIR कब हुआ और चार्जशीट कब हो रहा
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब के मामले में चार्जशीट दायर किया है। वहीं, तेजस्वी की चार्जशीट पर बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chowdhary) ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि एफआईआर कब हुआ और चार्जशीट कब हो रहा है। विपक्षी एकता की वजह से घबराहट है।

सम्राट चौधरी बोले- तेजस्वी को फंसाने के लिए नीतीश ने रची थी साजिश
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। स्मार्ट चौधरी ने कहा कि घोटाले की फाइल सरकारी एजेंसियों को नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोग उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के सबसे बड़े षड्यंत्रकारी और बहरूपिया हैं। वह रोज अपना चोला बदलते हैं।

"ED, चुनाव आयोग, CBI का दफ्तर बन गया हैं RSS"
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने  'लैंड फ़ॉर जॉब' केस में तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दाखिल और एनसीपी में टूट को लेकर मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। 

Bihar Politics: सियासी अटकलों के बीच CM नीतीश से मिले उपसभापति हरिवंश
महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक घटना के बाद बिहार में भी कई तरह की सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। वहीं इन अटकलों के बीच राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक के बाद सियासी हलचल और तेज हो गई है। 

Monalisa Latest Look: पीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं मोनालिसा
मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस हैं। वे अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं। बेहद हॉट, बोल्ड, खूबसूरत एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस मोनालिसा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती रहती हैं। वहीं, मोनालिसा ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। इन तस्वीरें में मोनालिसा का लुक भी काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

मुख्य सचिव ने शिक्षक बहाली में ‘‘नो डोमिसाइल'' नीति का किया बचाव
बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शिक्षकों की भर्ती को लेकर ‘‘नो डोमिसाइल'' नीति का बचाव करते हुए इसे संविधान और उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों के अनुरूप बताया है। मुख्य सचिव का बयान नीतीश कुमार सरकार के विवादास्पद फैसले के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच आया है। 


Bihar News: सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव को मिली जान से मारने की धमकी
बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। इतना ही नहीं, उनकी हत्या करने वाले को 11 करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है। मंत्री ने वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को पत्र लिखकर अपने मर्डर की आशंका जताते हुए मदद मांगी है । मंत्री के आवेदन पर गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

"तेजस्वी को ‘राजनीतिक शिकार' बना रही है केंद्र सरकार"
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने नौकरी के बदले भूखंड घोटाला मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दायर किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राजद नेता को ‘राजनीतिक शिकार' बना रही है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!