Edited By Ramanjot, Updated: 05 Sep, 2024 10:46 AM
अररिया पुलिस द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि 27 अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर नेपाल के ‘आईएसडी कोड' वाले नंबर से एक संदेश आया। सिंह के अनुसार, ‘‘संदेश भेजने वाले ने खुद को...
अररिया: बिहार के अररिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह को एक कुख्यात अपराधी ने धमकी भरा संदेश भेजकर उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। साथ ही गैंगस्टर ने अपने दो भाइयों की रिहाई में मदद करने की भी मांग की है और मांगें पूरी न होने पर सांसद को जान से मारने की धमकी दी है।
दो भाइयों की रिहाई के लिए सांसद के हस्तक्षेप की मांग
अररिया पुलिस द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि 27 अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर नेपाल के ‘आईएसडी कोड' वाले नंबर से एक संदेश आया। सिंह के अनुसार, ‘‘संदेश भेजने वाले ने खुद को विनोद राठौड़ बताया है। उसने संदेश में 10 लाख रुपये और अपने दो भाइयों की रिहाई के लिए सांसद के हस्तक्षेप की मांग की है।'' सांसद ने कहा कि उन्हें धमकी भरा यह संदेश 27 अगस्त की दोपहर को मिला, उसके कुछ ही समय बाद उन्होंने उसी नंबर से आने वाली कॉल को नहीं उठाया। सांसद ने दावा किया कि संदेश भेजने वाले ने लिखा था, ‘‘यह आखिरी चेतावनी है..... अगर आप निर्देशानुसार काम नहीं करते हैं, तो हम आपको मार देंगे।''
फरार विनोद राठौड़ की तलाश की जारी
पुलिस ने बयान में कहा कि उसने शिकायत के मद्देनजर सांसद के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई है और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने यह भी कहा कि फरार विनोद राठौड़ की तलाश की जा रही है, जो कई मामलों में वांछित है और उसकी संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि विनोद के दो भाई- दिनेश राठौड़ और विजय राठौड़ वर्तमान में भागलपुर की जेल में बंद हैं।