Edited By Swati Sharma, Updated: 16 May, 2025 12:27 PM

Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रॉपर्टी डीलर का शव टंकी में मिला। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में...
Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रॉपर्टी डीलर का शव टंकी में मिला। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले प्रॉपर्टी डीलर की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव टंकी में फेंक दिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के पाल नगर की है। मृतक की पहचान एम नगर थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र प्रसाद पाल नगर में अपना नया घर बना रहे थे। गुरुवार को अपराधियों ने वीरेंद्र प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उनके शव को उन्हीं के नवनिर्मित मकान की टंकी में फेंक दिया।
इलाके में दहशत का माहौल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना से दहशत का माहौल है।