Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Jul, 2024 06:39 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाली सुश्री मनु भाकर एवं सरबजोत सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाली सुश्री मनु भाकर एवं सरबजोत सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने अद्भुत कौशल और प्रतिभा के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है और देशवासियों को गौरवान्वित किया है। सुश्री मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में लगातार दो पदक जीते हैं, यह हम सभी के लिये गौरव की बात है। बता दें कि मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। मनु भाकर ने यह पदक जीतकर इतिहास रच दिया।