Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Dec, 2024 02:12 PM
बिहार में पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को खेत से एक युवक का शव बरामद किया है। युवक के सिर में तीन गोलियों के निशान पाए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर वीर गांव स्थित खेत से एक युवक का शव...
पटना: बिहार में पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को खेत से एक युवक का शव बरामद किया है। युवक के सिर में तीन गोलियों के निशान पाए गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर वीर गांव स्थित खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है। युवक के सिर में तीन गोलियों के निशान पाए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि अपराधियों ने युवक का हाथ बांधने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या की है।
घटनास्थल विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या के पूर्व इसके साथ मारपीट की गई है।