DIG ने बेगूसराय के अस्पताल में सामूहिक गोलीबारी की घटना के पीड़ितों से की मुलाकात

Edited By Nitika, Updated: 14 Sep, 2022 11:10 AM

dig meets victims of mass shooting incident

बिहार के बेगूसराय जिले में गोलीबारी की घटना पर डीआईजी सत्य वीर सिंह ने बेगूसराय के एक अस्पताल में सामूहिक गोलीबारी की घटना के पीड़ितों से मुलाकात की।

 

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में गोलीबारी की घटना पर डीआईजी सत्य वीर सिंह ने बेगूसराय के एक अस्पताल में सामूहिक गोलीबारी की घटना के पीड़ितों से मुलाकात की। बेगूसराय में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर बाइक सवार हमलावरों की अंधाधुंध गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 9 अन्य घायल हो गए।


PunjabKesari

बेगूसराय की घटना पर SP का बयान
बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि 4 थाना क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर विवेकहीन तरीके से 2 अपराधियों ने गोलियां चलाई। घटना में कुछ लोगों को गोली लगी है। हमारी टीमों ने पूरे ज़िले में नाकेबंदी कर दी है। CCTV की जांच करवा रहे हैं। अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

PunjabKesari

वहीं पुलिस ने बताया कि बंदूकधारियों ने बरौनी तापघर चौक, बरौनी, तेघरा, बछवाड़ा और राजेंद्र पुल के पास अंधाधुंध गोलीबारी की। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, संबंधित इलाकोँ की नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!