Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Nov, 2024 05:45 PM
बिहार में अपराध चरम पर है। रोजाना हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...
मुजफ्फरपुर: बिहार में अपराध चरम पर है। रोजाना हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पारू थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मोहजमा गांव में शनिचरी स्थान के समीप से दो लोगों का शव बरामद किया गया है। मृतकों की पहचान राजू दास (18) और उसके भतीजा सूरज कुमार (14) के रूप में की गई है। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। दोनों को एक व्यक्ति ने शुक्रवार की रात फोन करके मिलने के लिए बुलाया था, जिसके बाद दोनों बाइक से निकले थे। बाइक और मोबाइल फोन घटनास्थल पर नहीं मिले हैं।
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
सूत्रों ने बताया कि राजू दास का परिवार बेंगलुरु और सूरज का परिवार दिल्ली में रहता है। छठ पर्व को लेकर सभी लोग गांव आए हुए थे। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।