Edited By Khushi, Updated: 04 Mar, 2024 01:04 PM
झारखंड के दुमका (Dumka) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है।
Dumka: झारखंड के दुमका (Dumka) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है।
चाय पी रहे 4 लोगों की मौके पर ही मौत
मामला जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में थाना से चंद कदम दूर का है। बताया जा रहा है कि यहां एक ट्रक चाय के ठेले में घुस गया। इस दौरान चाय पी रहे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।