Edited By Ramanjot, Updated: 20 May, 2025 01:41 PM

बीएसएफ के सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी गई है कि 15 मई, 2025 को एसबीआई गड़खा शाखा की टीम सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर गई थी और उनके परिजनों से मुलाकात कर पैसे ट्रांसफर करने की सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की थी। वहीं 19 मई यानी सोमवार को...
Bihar News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू में शहीद हुए बिहार के बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को 1.1 करोड़ की आर्थिक मदद मिली है। दरअसल, बीएसएफ और एसबीआई ने ऑपरेशन सिंदूर में जान गंवाने वाले बीएसएफ कर्मियों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की व्यवस्था की है।
बीएसएफ के सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी गई है कि 15 मई, 2025 को एसबीआई गड़खा शाखा की टीम सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर गई थी और उनके परिजनों से मुलाकात कर पैसे ट्रांसफर करने की सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की थी। वहीं 19 मई यानी सोमवार को बीएसफ द्वारा स्वर्गीय सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज के परिजनों के खाते में 1.1 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए।
बिहार सरकार भी देगी कुल 50 लाख की सहायता राशि
बता दें कि स्वर्गीय सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज बिहार के सारण के रहने वाले थे। 12 मई को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया था। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके परिवार से मुलाकात की थी। शहीद इम्तियाज के परिजनों को बिहार सरकार की तरफ से कुल 50 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी। गृह विभाग और राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
.