​"अगर ममता बनर्जी को सत्ता से नहीं हटाया गया तो बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन जाएगा", कोलकाता कांड पर भड़के गिरिराज सिंह

Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Aug, 2024 05:58 PM

giriraj singh got angry on kolkata incident

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। वहीं, इस घटना पर बीजेपी पूरी तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर...

दिल्ली/पटना: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। वहीं, इस घटना पर बीजेपी पूरी तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है। इसी बीच बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस घटना को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

'बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खराब'
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बड़ी अजीब बात है और मुझे आश्चर्य होता है। बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खराब है। मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) स्वास्थ्य मंत्री हैं, कानून और व्यवस्था उनके हाथ में है और वे सत्ता में हैं...अगर वे इसे संभाल नहीं सकतीं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सत्ता से नहीं हटाया गया तो बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन जाएगा।

क्या था मामला?
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त की रात को 31 वर्षीय ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में बरामद किया गया था। शव पर चोट के निशान और खून बहने के प्रमाण मिले थे। जांच के दौरान यह पता चला कि डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, हालांकि यह संभावना जताई जा रही है कि इस अपराध में कई लोग शामिल हो सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!