Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Mar, 2025 11:57 AM

Bihar Politics: केंद्रीय कपड़ा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने होली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को नाचने के लिए मजबूर करने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक एवं बिहार के पूर्व मंत्री...
Bihar Politics: केंद्रीय कपड़ा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने होली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को नाचने के लिए मजबूर करने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक एवं बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की आज कड़ी आलोचना की।
तेजप्रताप खुद को बिहार के शासक समझते हैं क्योंकि...- Giriraj Singh
गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना तेजप्रताप यादव की मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजप्रताप यादव खुद को बिहार के शासक समझते हैं क्योंकि उनके माता-पिता और भाई सत्ता में रहे हैं। इसी सोच के तहत उन्होंने पुलिसकर्मी को गाने की धुन पर नाचने के लिए धमकाया। केंद्रीय मंत्री ने यादव को इस रवैये से बचने की नसीहत देते हुए कहा कि बिहार की जनता पहले ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार को नकार चुकी है। उन्होंने आगे लिखा कि यह घटना राजद (RJD) नेताओं की मानसिकता को उजागर करती है, जो कानून और वर्दी को भी अपनी निजी संपत्ति मानते हैं।
कानून इनके दरवाजे पर बेबस- Giriraj Singh
भाजपा नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने तेज प्रताप यादव को 'लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के जंगलराज का असली उत्तराधिकारी' करार देते हुए तंज कसा कि कानून उनके दरवाजे पर बेबस नजर आता है। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के होली समारोह में उनके अंगरक्षक दीपक कुमार को नाचने के लिए कहा गया था। पहले दीपक झिझके, लेकिन जब तेज प्रताप ने मजाकिया लहजे में निलंबन की धमकी दी, तो वह नाचने लगे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार ने दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।