Edited By Swati Sharma, Updated: 23 May, 2025 02:46 PM

Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवती ने अपने प्रेमी और मां के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को...
Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवती ने अपने प्रेमी और मां के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के शिकारपुर सोनपुर थाना के पास की है। मृतक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के माधोपुरराम गांव निवासी दुखी महतो के 24 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार की शादी तीन साल पहले सोनपुर के शिकारपुर की रहने वाली मूर्ति कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद से मूर्ति ससुराल में नहीं रहती थी, बल्कि अपने मायके में रहती थी। पति ने पत्नी को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और मायके में रहने की जिद्द पर अड़ी रही। इसी बीच युवती ने अपनी मां और प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची। बुधवार को युवती ने पति सुनील कुमार को फोन कर मायके बुलाया और फिर मां और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
बहन के देवर से चल रहा था अफेयर
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी और सास को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। आरोपी प्रेमी फरार है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला का अपनी बहन के देवर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पत्नी पति को जान से मारने की धमकी भी देती थी।