तिरहुत MLC चुनाव: चुनावी मैदान में सियासी धुरंधरों को हराकर निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी ने जीता तिरहुत स्नातक उपचुनाव

Edited By Harman, Updated: 11 Dec, 2024 08:45 AM

independent candidate banshidhar brajwasi won the tirhut graduate by election

बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक उपचुनाव निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजभाषी ने 27744 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जनसुराज से डॉ विनायक गौतम को 10915 वोट से पराजित कर जीत अपने नाम दर्ज कर ली। तिरहूत प्रमंडल के आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी सरवनन...

मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक उपचुनाव निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजभाषी ने 27744 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जनसुराज से डॉ विनायक गौतम को 10915 वोट से पराजित कर जीत अपने नाम दर्ज कर ली। तिरहूत प्रमंडल के आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी सरवनन एम ने विजयी प्रत्याशी बंशीधर ब्रजभाषी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विजयी प्रत्याशी बंशीधर ब्रजभाषी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता छात्रों के एकेडमी कैलेंडर को दुरुस्त करना, स्नातकों के लिए रोजगार गारंटी योजना लागू करवाना,संविदा कर्मी को स्थाई करवाना, अधिवक्ता और पत्रकारों को पेंशन के साथ शिक्षकों की समस्या पर पहल करने पर बल दिया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर,वैशाली,सीतामढ़ी और शिवहर के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि शिक्षक संघ के पूर्व नेता बंशीधर बृजवासी को बिहार सरकार ने इस साल की शुरुआत में सेवा से बर्खास्त कर दिया था। उन्हें सरकार विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का यह उपचुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे के कारण हुआ था। ठाकुर ने इस साल सीतामढ़ी से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि तिरहुत प्रमंडल के चार जिलों मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढी और शिवहर के मतदाताओं ने उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार विनायक गौतम दूसरे स्थान पर रहे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार गोपी किशन तीसरे स्थान पर रहे। इस उपचुनाव में कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!