बिहार: बिजली उपभोक्ताओं से बकाया वसूली तेज करने के निर्देश, स्मार्ट मीटर सत्यापन पर जोर

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Mar, 2025 10:04 PM

instructions to recovery of outstanding dues from electricity consumers

ऊर्जा सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने आज राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक में बिजली बिल वसूली की प्रगति की समीक्षा की।

पटना: ऊर्जा सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने आज राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक में बिजली बिल वसूली की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बकाया राशि की वसूली को प्राथमिकता दी जाए और उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित किया जाए।

बैठक के मुख्य बिंदु:

  • बकाया बिल वसूली पर विशेष ध्यान
  • नॉन-कम्युनिकेटिंग स्मार्ट मीटर की पहचान और उन्हें बिलिंग प्रक्रिया से जोड़ने के निर्देश
  • बिजली चोरी की रोकथाम और AT&C लॉस में कमी पर जोर
  • सरकारी विभागों से बकाया वसूली की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश
  • डिफॉल्टर उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए घर-घर दस्तक, कैंप और माइकिंग अभियान चलाने के आदेश

बिल भुगतान में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

पाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने की कार्रवाई तेज की जाए। इसके लिए डिस्कनेक्शन टीमों को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यालय, सर्किल और डिवीजन स्तर पर टीमों की सख्त मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर अनियमितता न हो।

स्मार्ट मीटर सत्यापन अनिवार्य

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि उन परिसरों का सत्यापन प्राथमिकता पर किया जाए जहां स्मार्ट मीटर लगे तो हैं, लेकिन वे बिलिंग सिस्टम से जुड़े नहीं हैं।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी

बैठक में एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी महेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सीनियर मैनेजर (राजस्व) सहित सभी प्रमंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!