Edited By Ramanjot, Updated: 17 Mar, 2025 11:12 AM

भागलपुर के नाथनगर स्थित भवनाथपुर के रहने वाले मलय राज ने क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
IPL 2025: भागलपुर के नाथनगर स्थित भवनाथपुर के रहने वाले मलय राज ने क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बिहार रणजी टीम के इस प्रतिभाशाली गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया है। इसका मतलब है कि वह IPL 2025 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के सभी शीर्ष बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस कराएंगे। बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर विशेषज्ञ गेंदबाजों के एक समूह का चयन किया गया था, जिसमें बिहार के मलय ने भी अपनी जगह बनाई है।
धोनी की टीम के बल्लेबाजों को देंगे कड़ी चुनौती
मलय राज अब भारतीय टीम और अन्य दिग्गज बल्लेबाजों को नेट पर गेंदबाजी कर अपने हुनर को और बेहतर बनाएंगे। IPL 2025 के प्री-सीजन कैंप के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें NOC (No Objection Certificate) भी दे दी है। CSK ने 25 फरवरी से चेन्नई के चेपक स्टेडियम में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जहां मलय अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चुनौती दे रहे हैं। मलय के साथ बिहार के ही जिशान और नजीर भी CSK के नेट गेंदबाजों के रूप में शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के यात्रा और अन्य खर्च का वहन चेन्नई सुपर किंग्स कर रहा है।
बिहार के उभरते क्रिकेट स्टार
21 वर्षीय मलय राज बीसीसीआई द्वारा आयोजित मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें यह सुनहरा अवसर दिलाया है। मलय पटना जिले की ओर से क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने संत माइकल स्कूल, पटना से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कीट यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर से स्नातक कर रहे हैं।
परिवार में जश्न का माहौल
मलय की इस शानदार उपलब्धि से उनके पिता मृत्युंजय तिवारी और दादा गणेश तिवारी बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। पूरे परिवार और इलाके में जश्न का माहौल है। परिजनों का कहना है कि मलय ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है और आगे भी बिहार और देश का नाम रोशन करेंगे।