Edited By Geeta, Updated: 13 Feb, 2025 05:10 PM
![khan sir on bpsc 70th pt exam](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_10_293934838khan-sir-ll.jpg)
BPSC 70th PT Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं PT को लेकर राज्य में चल रहे विवाद के बीच खान सर ने बड़ा दावा कर दिया है। BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर (Khan Sir) ने कहा, "हमलोग 2 महीने से जिस सबूत को खोज रहे थे वो हमारे हाथ लग गया...
BPSC 70th PT Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं PT को लेकर राज्य में चल रहे विवाद के बीच खान सर ने बड़ा दावा कर दिया है। BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर (Khan Sir) ने कहा, "हमलोग 2 महीने से जिस सबूत को खोज रहे थे वो हमारे हाथ लग गया है। अब निश्चित रूप से हम हाई कोर्ट में जीतेंगे। आयोग जिसे छिपा रही थी उस पर से पर्दा हट चुका है। कहां-कहां से धांधली हुई थी हमें पता चल लग गया है...”.
खान सर ने किया दावा
BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर (Khan Sir) ने कहा कि, “3 सेट में प्रश्न पत्र बनाए जाते हैं ताकि अगर 1 लीक हुआ हो तो हम बाकी काम में ला सकें। नियम कहता है कि बचे हुए प्रश्न पत्र को अपने-अपने जिले के ट्रेजरी जमा करें। हमने 2 महीने तक पता लगाया तो हमें पता चला कि नवादा और गया के ट्रेजरी से पेपर गायब थे। फिर हमें पता चला कि गायब पेपर को BPSC ने बापू परीक्षा केंद्र पर दिया। जो पेपर कबाड़ में बेचना था वो 4 जनवरी को पेपर दिया गया। जिस कारण 3 गुना परिणाम आए।" इससे पहले भी खान सर ने सरकार से CBI और ED जैसी एजेंसियों से जांच कराने की अपील करते हुए कहा था कि, साढ़े चार लाख छात्रों को न्याय मिलना चाहिए। अगर छात्रों की आवाज सरकार और न्यायालय तक नहीं पहुंचेगी, तो फिर उनकी समस्याओं को कौन सुनेगा? उन्होंने साफ कहा कि यदि सरकार ने जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो छात्रों का विरोध और तेज हो सकता है।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) में छात्रों ने परीक्षा में हुई गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए इसके री-एग्जाम (BPSC Re Exam) की मांग की है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान धांधली की गई। गलत प्रश्नपत्र सेट किया गया। वहीं कई परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधनों का इस्तेमाल हुआ।