"3 चरण में बिहार ने सड़क पर ला दिया बाक़ी बचे 4 चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा", PM के रोड शो पर लालू यादव का तंज

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 May, 2024 02:12 PM

lalu s taunt on pm modi s road show in patna

आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आज पटना में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी बेली रोड से चलकर आएंगे और पूरे डाक बंगला के इलाका में रोड शो का कार्यक्रम होगा। इसके बाद वे पटना में रात्रि...

पटनाः आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आज पटना में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी बेली रोड से चलकर आएंगे और पूरे डाक बंगला के इलाका में रोड शो का कार्यक्रम होगा। इसके बाद वे पटना में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 13 मई को पीएम राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर, वैशाली के मोतीपुर और सारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, पीएम मोदी के इस दौरे से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने उनके वादों को लेकर सवाल उठाए है।

'प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे'
लालू प्रसाद यादव ने रविवार की सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि बोला था ना 𝟐𝟎𝟏𝟒 में? चीनी मिल खुलवा इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊंगा। 𝟏𝟎 बरस हो गए? क्या हुआ तेरा वादा? जो प्रधानमंत्री अपने वादे अनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता हो? जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 𝟏𝟎 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो? जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी 𝟏𝟎𝟎 बरस पुरानी एवं ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके? ऐसे प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा?

'बिहारी बुड़बक नहीं'
राजद सुप्रीमो ने आगे लिखा कि बिहारी बुड़बक नहीं है। बिहार के लोग अच्छे से जानते है कि बिहार से 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 𝐌𝐏 लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया और सब निवेश गुजरात ही ले गए, जबकि लंबे समय से बिहार में 𝐍𝐃𝐀 सरकार है। फिर 𝟓 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते है। उन्होंने कहा कि 𝟑 चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया बाक़ी बचे 𝟒 चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। ई बिहार है बिहार!

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!