​"अपराधी किसी पार्टी, धर्म या जाति का नहीं होता", ममता बनर्जी के 'वाम और राम' वाले बयान पर मांझी का पलटवार

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Aug, 2024 11:12 AM

manjhi s retort to mamta banerjee s left and ram statement

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के 'वाम और राम' वाले बयान पर हम पार्टी के संस्थापक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अपराधी किसी पार्टी, धर्म या जाति का नहीं होता। यह एक दुखद...

दिल्ली/पटना: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के 'वाम और राम' वाले बयान पर हम पार्टी के संस्थापक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अपराधी किसी पार्टी, धर्म या जाति का नहीं होता। यह एक दुखद घटना है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

'हमें अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों का पालन करना चाहिए'
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हमें उनके (अटल बिहारी वाजपेयी) शब्दों का पालन करना चाहिए। मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करने के लिए इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। हम अटल जी के जीवन की हर घटना से प्रेरणा ले सकते हैं।

बता दें कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या के बाद प्रदर्शन पर बुधवार रात हुए हमले पर ममता बनर्जी ने कहा था कि वाम और राम एक होकर यह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जहां तक ​​मुझे जानकारी मिली है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि फांसी होनी चाहिए। हमने सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जो भी लीक हो रहा है, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, तब तक कुछ भी लीक नहीं हुआ। मेरी और बंगाल के लोगों की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं... यह बहुत बड़ा अपराध है, इसकी एकमात्र सजा फांसी है, अगर अपराधी को फांसी होगी तभी लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!