Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Oct, 2025 02:00 PM

Bihar Election: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन (Grand Alliance) में जारी गतिरोध के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) नेताओं के साथ मंथन किया और सूत्रों के अनुसार पूरी तस्वीर...
Bihar Election: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन (Grand Alliance) में जारी गतिरोध के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) नेताओं के साथ मंथन किया और सूत्रों के अनुसार पूरी तस्वीर के "बहुत जल्द" साफ होने की उम्मीद है। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) डिप्टी सीएम पद और 30 सीटों की डिमांड कर रहे थे, लेकिन फिलहाल अभी मुकेश सहनी की उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर रोक लग गई है।
राजद का कहना है कि अभी चुनाव के बाद इसको लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसी बीच सीट बंटबारे को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "कल या परसों तक घोषणा हो जाएगी। कोई नाराजगी नहीं है। गठबंधन बीमार था, मैं नहीं। अब सब ठीक है।"
गौरतलब हो कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए मतदान छह नवंबर को और दूसरे चरण के लिये मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।