Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Jun, 2023 02:58 PM

Bihar Politics: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि बिहार बीजेपी (Bihar BJP) में मछली की तरह चेहरा खोजा जा रहा है, जिसको दिखाकर वो चुनाव लड़ लें। उन्होंने कहा कि आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं है।
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि बिहार बीजेपी (Bihar BJP) में मछली की तरह चेहरा खोजा जा रहा है, जिसको दिखाकर वो चुनाव लड़ लें। उन्होंने कहा कि आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं है।
"बीजेपी का बिहार में आज कुछ नहीं "
प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी का बिहार में आज कुछ नहीं है। बिहार में आज बीजेपी का क्या है, जैसे तालाब में मछली पकड़ते हैं, वैसे वो खोज रहे हैं कि कोई मिल जाए, जिसके चेहरे पर वो चुनाव लड़ लें। नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जो कुछ वोट हैं, बस वही है। बिहार में आज किस बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी है? अभी जो पूर्व में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष थे, वो जब दूसरे दल से विधायकी का चुनाव लड़े तो उनको सिर्फ 6 हजार वोट मिला। बीते दिनों एमएलसी का चुनाव हुआ था, वहां बीजेपी के पांच एमपी हैं और पूरी बीजेपी की ताकत लगाने के बाद भी बीजेपी को सिर्फ 495 वोट मिला। उन्होंने कहा कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष की कमान ऐसे आदमी के हाथ में हैं, जिनके बाबूजी लालू, नीतीश, मांझी सरकार में मंत्री रहे और आजकल उनके बेटे बीजेपी का उद्धार करने निकले हैं।
"बीजेपी को कोई नया आदमी नहीं मिल रहा, जिसको..."
पीके ने कहा कि मैं रोज बता रहा हूं पिछले 30 सालों में बिहार में सांसद, विधायक बने हैं वो कुल 1200 से 1500 परिवार के लोगों में से ही निकलकर बने हैं। आज जिस दल या जिस नेता का हवा हुआ सब उसी में आ जाता है। बीजेपी जैसे दल में भी आज उनको कोई नया आदमी नहीं मिल रहा। आज उनको भी वही आदमी मिला है, जिसके बाप दादा पहले से राज कर रहे हैं। आज बिहार में बीजेपी का क्या है वो आज नेता खोज रहे हैं। आज वो खोज रहे हैं कि कहीं कोई मिल जाए जिनके चेहरे पर चुनाव लड़ा जा सके।