नए साल में पर्यटकों और नागरिकों के लिए खुलेगा राजा रानी तालाब, अब बोटिंग का भी लुफ्त उठा सकेंगे लोग

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Dec, 2024 05:10 PM

raja rani pond will open for tourists and citizens in the new year

मुंगेर जिले के नागरिक और पर्यटक राजा रानी तालाब में कश्मीर के डल झील की बोटिंग सुविधा का लुफ्त उठा पाएंगे। गौरतलब है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण राजा रानी तालाब सैंड्रिक सौंदर्यकरण परियोजना वर्षों से अधूरी पड़ी थी ।अब जिला प्रशासन ने परियोजना का...

Munger News: बिहार में मुंगेर जिले के नागरिकों और पर्यटकों के लिए मुंगेर किला परिसर स्थित ऐतिहासिक राजा रानी तालाब 10 जनवरी 2025 तक खोल दिया जाएगा। ऐतिहासिक राजा रानी तालाब के चारों ओर हरे-भरे वृक्ष हैं और मॉर्निंग और इवनिंग वॉकिंग की बेहतर व्यवस्था की गई है। राजा रानी तालाब में बोटिंग की शुरुआत की जाएगी। 

मुंगेर जिले के नागरिक और पर्यटक राजा रानी तालाब में कश्मीर के डल झील की बोटिंग सुविधा का लुफ्त उठा पाएंगे। गौरतलब है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण राजा रानी तालाब सैंड्रिक सौंदर्यकरण परियोजना वर्षों से अधूरी पड़ी थी ।अब जिला प्रशासन ने परियोजना का कार्य पूरा करने की ठान ली है, जिसका परिणाम है कि अब इसे आगामी 10 जनवरी तक आम नागरिकों और पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। 

मुंगेर के जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने आज राजा रानी तालाब के स्थल का निरीक्षण के बाद मीडिया को बताया कि आगामी 15 दिनों में इस प्राकृतिक और रमणीय स्थल को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सौंदर्यीकरण के शेष बचे कार्यों को आगामी 15 दिनों में पूरा करने का निर्देश मुंगेर नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक को दिया गया है। जिला पदाधिकारी के निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त ,मुंगेर नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने साढे छह लाख

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!