Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Jul, 2024 01:38 PM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए था कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण...
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए था कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। वहीं, पूर्व कृषि मंत्री सह बक्सर से आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने सीएम की समीक्षा बैठक पर तंज कसा है।
'..बिहार में कोई अपराध नहीं रुकेगा'
सुधाकर सिंह ने कहा कि अगर बिहार में अपराध को रोकना है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदलना ही सबसे जरूरी काम है तभी बिहार में अपराध रुकेगा अन्यथा अगर ये मुख्यमंत्री रहेंगे तो बिहार में कोई अपराध नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि मुख्यमंत्री को प्रतिदिन हर अपराध की खबरों की जानकारी एक सेंट्रल डेटा के जरिए आती है, लेकिन फिर भी अपराधियों को संरक्षण मिलता है।
आरजेडी सांसद ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से पैसे के लेनदेन को लेकर अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा रही है, उससे बिहार में अपराध नहीं रुकेगा....कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं सुधरेगी।