Edited By Ramanjot, Updated: 09 Mar, 2025 10:46 AM

गया जिले के इमामगंज अनुमंडल के सलैया थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सरदामा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक 15 वर्षीय लड़के की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी।
Gaya Crime News: गया जिले के इमामगंज अनुमंडल के सलैया थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सरदामा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक 15 वर्षीय लड़के की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव के रहने वाले मुखदेव यादव के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में आतंक और डर का माहौल है, वहीं पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
हत्या के बाद गांव में सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार, सलैया थाना अध्यक्ष श्रीनारायण यादव, कोठी थाना अध्यक्ष संजीत कुमार सहित एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फिलहाल हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
जल्द होगा खुलासा, पुलिस की छापेमारी जारी
इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार के मुताबिक, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस की कई टीमें अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
इलाके में डर का माहौल, बढ़ी पुलिस की सक्रियता
इमामगंज क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस जघन्य हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा और इलाके में अपराध पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।