Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Jul, 2024 02:10 PM
बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा आज यानी शुक्रवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए PHED मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि पिछली सरकार (महागठबंधन) में जारी किया लगभग ₹4000 करोड़ का टेंडर रद्द कर दिया...
पटनाः बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा आज यानी शुक्रवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए PHED मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि पिछली सरकार (महागठबंधन) में जारी किया लगभग ₹4000 करोड़ का टेंडर रद्द कर दिया गया है।
नीरज कुमार बबलू ने बताया कि टेंडर में कुछ खामियां थी, जिसकी वजह से विभाग को यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस टेंडर को रद्द करने के बाद अब नए सिरे से टेंडर निकाला जाएगा। विभाग नई तकनीक को साथ लेकर काम करेगी। विभाग अब पुरानी टेंडर को संशोधित करने का काम करेगा।
PHED मंत्री ने ये भी कहा कि इस वर्ष किसी भी गांव टोले या इलाके में पानी की कमी नहीं होने दी गई है। हर घर नल का जल योजना का भी लाभ वृहद स्तर पर लोगों को मिल रहा है।