पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल, नीतीश मंत्रीमंडल ने दी मंजूरी

Edited By Harman, Updated: 04 Dec, 2024 01:23 PM

the country s largest super specialty eye hospital will be built in patna

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में एक विश्व स्तरीय नेत्र अस्पताल के निर्माण को मंगलवार को मंजूरी दे दी गई। कोयंबटूर स्थित शंकर आई फाउंडेशन इंडिया इस अस्पताल का निर्माण...

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में एक विश्व स्तरीय नेत्र अस्पताल के निर्माण को मंगलवार को मंजूरी दे दी गई। कोयंबटूर स्थित शंकर आई फाउंडेशन इंडिया इस अस्पताल का निर्माण करेगी। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस. सिद्धार्थ ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया, ‘‘मंत्रिमंडल ने अस्पताल के निर्माण के लिए कोयंबटूर स्थित शंकर आई फाउंडेशन इंडिया को 99 साल के पट्टे पर 1.6 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने के लिए राज्य आवास बोर्ड को भुगतान के वास्ते 48 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। अस्पताल 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।’’

सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘इस बीच, शंकर आई फाउंडेशन इंडिया नेत्र अस्पताल के लिए प्रस्तावित जमीन के पास राजेंद्र नगर नेत्र अस्पताल की क्षमता निर्माण के लिए भी काम करेगी। पूरे क्षेत्र को राज्य में आधुनिक चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।’’

बता दें कि राज्य कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। सबसे बड़ी राहत जमीन सर्वे को लेकर दी गई है। सरकार की ओर से जमीन सर्वे के लिए छह महीने का समय बढ़ा दिया गया है। साथ ही कैबिनेट ने सहरसा और कैमूर जिले में दो नए पर्यटन स्थलों के निर्माण और विकास के लिए धन की मंजूरी दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!