Bihar Politics: PK का दावा- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर होगा बड़ा राजनीतिक उलटफेर

Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Jun, 2023 05:03 PM

there will be big political upheaval once again before assembly elections

Bihar Politics: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने दावा किया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा राजनीतिक उलटफेर होगा। उन्होंने कहा कि मुझे बिहार में आए कुछ ही महीने हुए और प्रदेश की राजनीति 180 डिग्री घूम गई।

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने दावा किया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा राजनीतिक उलटफेर होगा। उन्होंने कहा कि मुझे बिहार में आए कुछ ही महीने हुए और प्रदेश की राजनीति 180 डिग्री घूम गई।

"महागठबंधन सरकार जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर चल रही"
प्रशांत किशोर ने बिहार में बने महागठबंधन को अवसरवादी कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था। यह सरकार जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर चल रही है जिसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है। पीके ने कहा कि महागठबंधन की नई सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी यह नई सरकार एक-दो सालों में पांच से दस लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इनके समर्थन में अपना जन सुराज अभियान वापस ले लूंगा, क्योंकि बिहार के लोगों के हित में ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे ही होगी। पीके ने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर आज सरकार तनख्वाह भी नहीं दे पा रही है। तो ये सरकार और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी।

"अगला विधानसभा चुनाव आते-आते कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी"
पीके ने कहा कि जन सुराज अभियान को बिहार में केवल कुछ महीने ही हुए हैं और प्रदेश की राजनीति 180 डिग्री घूम गई है। उन्होंने दावा किया कि अगला विधानसभा चुनाव आते-आते कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फेविकोल की तरह अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं और बाकी पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!