Vande Bharat Express: भागलपुर स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Sep, 2024 02:20 PM

vande bharat express train operation started from bhagalpur station

पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन से आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरु हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर यहां केंद्रीय रेल राज्य...

भागलपुर: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन से आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरु हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर यहां केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू , सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक पवन कुमार यादव, ललन पासवान, मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में आमलोग मौजूद थे।

इस अवसर पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि देश में 108 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो चुका है और इसी कड़ी में आज भागलपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेने जुड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आरंभ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंग प्रदेश की धरती भागलपुर को एक तीव्र, आरामदायक और अत्याधुनिक यात्रा वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। आज़ से भागलपुर -हावड़ा ट्रेन के चालू होने से अंग एवं सिल्क नगरी भागलपुर की व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी।

'अगले छह महीने में अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा'
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि इसके अलावा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक रिश्ते मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। भागलपुर सहित बिहार के विभिन्न हिस्सों से इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा, जिससे बिहार के आम लोगों को काफी सहूलियत होगी। रेल के मामले में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है।






 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!