Edited By Ramanjot, Updated: 13 Mar, 2025 12:17 PM

Chirag Paswan: लोजपा (रामविलास) के पटना स्थित कार्यालय में बुधवार को पार्टी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश के सभी नेता और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर चिराग पासवान भी...
Chirag Paswan: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि इस बार असली होली हम लोग नवंबर में मनाएंगे, जब बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha) में एनडीए की बड़ी जीत होगी।
लोजपा (रामविलास) के पटना स्थित कार्यालय में बुधवार को पार्टी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश के सभी नेता और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर चिराग पासवान भी कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने पिता स्व. रामविलास पासवान के तैलचित्र पर अबीर चढ़ाकर उन्हें नमन किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं समेत सभी बिहार वासियों और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
"यह तो खुशियों की रंगों की शुरुआत है"
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद हमलोग जीत की होली मनाएंगे। यह तो खुशियों की रंगों की शुरुआत है। असली होली इस बार हम लोग नवंबर में मनाएंगे जब पुन: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बड़ी जीत होगी। उन्होंने लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि यह होली का त्यौहार हम सबके जीवन में नई खुशियां तथा खुशियों का रंग लेकर आए कामना करता हूं।
पासवान ने कहा कि हम सबने कई ऐसी होली देखी ,जो संघर्ष वाली थी और उसके बावजूद भी उस होली का रंग वैसा ही बरकरार रहा उस होली को उसी उत्साह के साथ हम लोगों ने मनाया और आज आप सबके मेहनत का नतीजा है ना सिर्फ पार्टी अपने पुराने रंग में अपने पुराने वर्चस्व में पहुंची है ,बल्कि एक लंबे समय के बाद हम लोग वही होली मना रहे हैं, जहां हमारे नेता, मेरे पिता दशको तक होली मनाते रहे। आज उन्हीं के जगह पर उन्हीं के कार्यालय में हम लोग होली मना रहे हैं।