Edited By Harman, Updated: 23 Nov, 2024 11:06 AM
बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र की पुलिस ने 834 किलोग्राम मादक नेपाली गांजा के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। जब्त गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है।
पूर्वी चंपारण: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र की पुलिस ने 834 किलोग्राम मादक नेपाली गांजा के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। जब्त गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टैंकर से भारी मात्रा में नेपाली गांजा नेपाल से भाया मेहासी होते हुए बेगूसराय ले जाया जा रहा है। पुलिस ने उक्त सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए मेहसी थाना क्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव के पास एनएच 27 पर एक तेल टैंकर को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान टैंकर के अंदर 834 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजे के बड़े-बड़े पैकेट्स को गिफ्ट पैक्स में छिपाया गया था। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मंजीत तमांग और निमा सिंह के तौर पर हुई है। दोनों नेपाल के धाती जिले के रहने वाले हैं।
वहीं, पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है, ताकि इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सके। फिलहाल पुलिस दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है।