Bihar IPS transfer: बिहार में 10 IPS का तबादला, सात को अतिरिक्त प्रभार; जानें किसको कहां किया तैनात

Edited By Harman, Updated: 23 Apr, 2025 08:41 AM

10 ips officers transferred in bihar seven given additional charge

बिहार सरकार ने पुलिस प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया तथा सात को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

Bihar IPS transfer: बिहार सरकार ने पुलिस प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया तथा सात को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।        

पंकज दाराद बने ATS के नए ADG

गृह विभाग की मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी-विधि व्यवस्था) पंकज कुमार दाराद को आतंकवाद निरोधक दस्ता का एडीजी बनाया गया है। साथ ही उन्हें एडीजी विधि-व्यवस्था और विशेष निगरानी इकाई के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी-कार्मिक) बाबूराम को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (उत्तरी मंडल) का डीआईजी, अपराध अभिलेख ब्यूरो के डीआईजी अभय कुमार लाल को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर का डीआईजी एवं निदेशक, रेल डीआईजी तौहीद परवेज को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) का डीआईजी और सीआईडी के डीआईजी राजेंद्र कुमार भील को डीआईजी कार्मिक के पद पर तबादला किया गया है।        

पटना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विधि-व्यवस्था राजीव रंजन-1 को आर्थिक अपराध इकाई का एसपी, बिहार पुलिस अकादमी की सहायक निदेशक बीणा कुमारी को मुजफ्फरपुर की रेल एसपी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-12 भीमनगर (सुपौल) के समादेष्टा अशोक कुमार प्रसाद को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण), मुजफ्फरपुर के रेल एसपी विनय तिवारी को आर्थिक अपराध इकाई में साइबर अनुसंधान एवं अभियान का एसपी तथा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-17, बोधगया के समादेष्टा चंद्र प्रकाश को बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।       

अधिसूचना के अनुसार, सीआईडी में कमजोर वर्ग के एडीजी डॉ. अमित कुमार जैन को एडीजी, मद्य निषेध, तकनीकी सेवाएं एवं संचार के आईजी राकेश राठी को विशेष शाख के आईजी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, पटना के आईजी रंजीत कुमार मिश्रा को आईजी प्रशिक्षण और सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के डीआईजी पद की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गई है। इसी तरह आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों को मद्य निषेध के डीआईजी, आतंकवाद निरोधक दस्ता के डीआईजी राजीव मिश्रा को मद्य निषेध डीआईजी और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3, बोधगया के समादेष्टा दीपक रंजन को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-17, बोधगया के समादेष्टा पद का अतिरिक्त प्रभाार सौंपा गया है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!