Edited By Ramanjot, Updated: 22 Jun, 2024 11:58 AM
बताया जा रहा है कि बिहटा-नौबतपुर सरेमरा पथ पर गोनवा गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को...
पटना: बिहार की राजधानी पटना से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बिहटा-नौबतपुर सरेमरा पथ पर गोनवा गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।