Edited By Ramanjot, Updated: 21 Aug, 2022 04:43 PM

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैतपुर गांव के समीप नंदलाल सिंह महाविद्यालय के समीप सीवान से आ रही एक बाइक एवं एकमा की तरफ जा रही दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की...
छपराः बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को दो मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैतपुर गांव के समीप नंदलाल सिंह महाविद्यालय के समीप सीवान से आ रही एक बाइक एवं एकमा की तरफ जा रही दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के समतापार गांव निवासी सुजीत पुरी और एकमा थाना क्षेत्र के ऐकाढी गांव निवासी गिरधर कुमार सिंह के रूप में की गई है।
हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।