Edited By Ramanjot, Updated: 05 Sep, 2022 01:40 PM

बताया जा रहा है कि मुखिया पति राजेश ऋषिदेव अपने पुत्र मन्नू कुमार को लेकर डॉक्टर के पास जा रहे थे। रंजीत ऋषिदेव और रिषिदेव भी उनके साथ थे। इसी बीच विस्टोरिया पुल के समीप ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर हो गई, जिससे मासूम सहित चारों लोगों की मौत हो गई।
अररियाः बिहार के अररिया जिले में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में 3 साल के मासूम समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
विस्टोरिया पुल के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग पर विस्टोरिया पुल के पास हुआ। मृतको में फारबिसगंज प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के मुखिया पति राजेश ऋषिदेव, उनका तीन साल का बेटा मन्नू कुमार और उनके रिश्तेदार रंजीत ऋषिदेव और रिषिदेव शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मुखिया पति राजेश ऋषिदेव अपने पुत्र मन्नू कुमार को लेकर डॉक्टर के पास जा रहे थे। रंजीत ऋषिदेव और रिषिदेव भी उनके साथ थे। इसी बीच विस्टोरिया पुल के समीप ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर हो गई, जिससे मासूम सहित चारों लोगों की मौत हो गई।
सांसद प्रदीप कुमार ने घटना को बताया दुखद
इधर, घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताया।