बिहार में कोरोना के 4737 नए मामले, पटना में सबसे अधिक 2566 केस, संक्रमण से 6 वर्षीय बच्ची की मौत
Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jan, 2022 10:01 AM

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं और वह घर पर पृथक-वास में हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर सोमवार को उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार संक्रमित हो गए हैं और चिकित्सकों की सलाह पर वह घर में...
पटनाः बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4737 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण से छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4737 नए मामलों में सबसे अधिक 2566 मामले पटना में सामने आए हैं।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं और वह घर पर पृथक-वास में हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर सोमवार को उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार संक्रमित हो गए हैं और चिकित्सकों की सलाह पर वह घर में पृथक वास में हैं। उन्होंने सभी से सावधानियां बरतने की अपील की है।
बिहार में पिछले मंगलवार को कैबिनेट की बैठक से ठीक पहले प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना में प्रत्येक सोमवार को आयोजित किए जाने वाले कई कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था। पिछले एक सप्ताह में पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर तैनात कई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बिहार में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20938 है। पिछले 24 घंटों में 151475 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
Related Story

ईंट-पत्थर नहीं, बिहार की पहचान बन रहे ये नए भवन! जानिए क्या है खास

Bihar Police Recruitment: बिहार में 21,391 नए कांस्टेबलों की होगी भर्ती, CM नीतीश कुमार आज सौंपेंगे...

बिहार में छात्र-शिक्षक अनुपात हुआ राष्ट्रीय औसत से बेहतर,स्कूलों में बदली पढ़ाई की तस्वीर

बिहार के बेतिया में दर्दनाक हादसा, हड़बोड़ा नदी में नहाते समय 4 मासूम बच्चों की डूबकर मौत...मची...

Bihar: खाद्य निगम के लेखपाल के 6 ठिकानों पर EOU की छापेमारी, संदिग्ध लेनदेन से जुड़े कागजात जब्त

बिहार में फिर सक्रिय हुआ मानसून: पटना समेत 24 जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो...

Bihar Weather Update: "पटना समेत दक्षिण बिहार में आंधी-तूफान का खतरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट"

Bihar Election: "महाराष्ट्र चुनाव में धांधली हुई, हम बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे", पटना में बोले...

Bihar News: 56 करोड़ की लागत से पथों एवं नालों का होगा जीर्णोद्धार, 6 जिलों की 12 योजनाएं स्वीकृत

पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर गिरी गाज, 578 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, 900 वाहन मालिकों को...