Edited By Ramanjot, Updated: 02 Dec, 2024 06:25 PM
#Purnia #Bihar #Roadaccidents #Death
पूर्णिया में रफ्तार के कहर ने कोहराम मचा डाला है। दो अलग-अलग हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना टिकापट्टी थाना के टिकापट्टी कुर्सेला रोड में हुई, यहां तीन युवक बाइक से जा रहे थे। तेज गति के...
पूर्णिया: पूर्णिया में रफ्तार के कहर ने कोहराम मचा डाला है। दो अलग-अलग हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना टिकापट्टी थाना के टिकापट्टी कुर्सेला रोड में हुई, यहां तीन युवक बाइक से जा रहे थे। तेज गति के कारण बाइक खंभे से टकरा गई जिस कारण तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। इन तीनों की उम्र 19 और 20 वर्ष के बीच है...