Bagaha News: पुआल से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, नीचे दबने से 2 लोगों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Nov, 2024 12:05 PM

a tractor trolley loaded with straw overturned 2 people died

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में चौतरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह कुहासे के दौरान हमीरा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुआल से लदा एक ट्रैक्टर ट्राली...

बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में चौतरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई। वही, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुआल से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह कुहासे के दौरान हमीरा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुआल से लदा एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ट्रैक्टर ट्राली से दबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान हमीरा गांव निवासी सत्यनारायण पंडित (55)  और नगई यादव के पुत्र सुभन यादव (15) के रूप में की गई है।

जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रेलर के नीचे दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में पुआल की अत्यधिक मात्रा लदी हुई थी, जिससे संतुलन बिगड़ गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि सुभन कुमार इकलौता पुत्र था। उसकी दो छोटी बहन सुनीता कुमारी एवं अनिता कुमारी है। वही, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!