Edited By Harman, Updated: 06 Sep, 2024 12:58 PM
बिहार में बदमाशों की हैवानियत चरम पर हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में ताजा मामला बिहार के मधुबनी से आया है जहां 10 रुपए के विवाद में एक 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है।
पटना:बिहार में बदमाशों की हैवानियत चरम पर हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में ताजा मामला बिहार के मधुबनी से आया है जहां 10 रुपए के विवाद में एक 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली चौक की है। मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, राहुल कुमार ने मुरली चौक स्थित राजीव कुमार की दुकान में नाश्ता किया और 30 रुपए के भुगतान में एक 10 रुपए के नोट को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान दुकानदार राजीव कुमार ने ग्राहक राहुल कुमार के पेट में चाकू मार दिया। चाकू लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया और छापेमारी कर राजीव को गिरफ्तार कर लिया गया।