Edited By Nitika, Updated: 26 Mar, 2023 03:09 PM

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने रविवार को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में आत्महत्या कर ली। उनका शव होटल के कमरे में पंखे के कुंडी से लटकता मिला है। सूचना पर पहुंची सारनाथ थाना की पुलिस टीम ने शव कब्जे में ले लिया है।
पटना/वाराणसीः भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने रविवार को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में आत्महत्या कर ली। उनका शव होटल के कमरे में पंखे के कुंडी से लटकता मिला है। सूचना पर पहुंची सारनाथ थाना की पुलिस टीम ने शव कब्जे में ले लिया है। वहीं अब आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की मूल निवासी हैं आकांक्षा
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली अभिनेत्री आकांक्षा दुबे पिछले दिनों वाराणसी आई थीं। शनिवार रात सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में ठहरी थी। रविवार की सुबह उनका शव फंदे से लटकता मिला। इसी बीच आनन-फानन में होटलकर्मियों ने सारनाथ पुलिस को सूचना दी। इसके बाद परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई। एसीपी सारनाथ ने अभिनेत्री के मोबाइल सहित अन्य चीजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं उनके नंबर की काल डिटेल भी निकाली जा रही है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है।
"कसम पैदा करने वाले की- 2" फिल्म से मिली थी विशेष पहचान
आकांक्षा दुबेभोजपुरी की जाने मानी एक्ट्रेस थी. आकांक्षा को 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' नाम की फिल्मों में काम किया था। एक्ट्रेस ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।