Edited By Ramanjot, Updated: 08 Sep, 2024 02:22 PM
अखिलेश सिंह ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते क्राइम पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार भगवान भरोसे चल रहा है और यह तो आपकी किस्मत है कि आप सुरक्षित हैं। बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश सिंह ने नीतीश सरकार से अपील की कि वह...
पटनाः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज पटना पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने नीतीश कुमार की हाल ही की गलती स्वीकारने वाली टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। अखिलेश सिंह ने कहा कि भगवान नीतीश कुमार को सद्बुद्धि दें ताकि वे बिहार के लोगों का भला कर सकें।
इसके साथ ही अखिलेश सिंह ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते क्राइम पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार भगवान भरोसे चल रहा है और यह तो आपकी किस्मत है कि आप सुरक्षित हैं। बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश सिंह ने नीतीश सरकार से अपील की कि वह बिहार के लोगों की बेरोजगारी को दूर करें और राज्य के युवाओं को शिक्षा प्रदान करें।
वहीं अशोक चौधरी के राजद विधायकों को तोड़ने वाले बयान पर अखिलेश ने कहा कि जिनका खुद का कोई ठिकाना नहीं है, वे दूसरों को तोड़ने चले हैं।