गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन को सुरक्षित रखने के लिए किए जाएंगे सभी जरूरी काम: नीतीश कुमार

Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Feb, 2023 01:23 PM

all necessary work will be done to keep dolphins safe nitish

कुमार ने मंगलवार को मुंगेर, शेखपुरा और लखीसराय जिले में अलग-अलग विभागों के तहत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन को सुरक्षित रखने के सवाल पर कहा कि इसके लिए जो कुछ भी करना...

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन को सुरक्षित रखने के लिए जो भी जरूरी होगा वह किया जाएगा।    

"डॉल्फिन को सुरक्षित रखने के लिए जो भी जरूरी होगा वह किया जाएगा"
कुमार ने मंगलवार को मुंगेर, शेखपुरा और लखीसराय जिले में अलग-अलग विभागों के तहत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन को सुरक्षित रखने के सवाल पर कहा कि इसके लिए जो कुछ भी करना जरूरी होगा हमलोग करेंगे। इसको लेकर हमलोग शुरू से काम कर रहे हैं। इस बार वर्षापात नहीं होने से किसानों को दिक्कत हुई है। सुखाड़ की स्थिति में भी हमलोगों ने यहां आकर एक-एक चीज की जानकारी ली थी और लोगों की सुविधा को लेकर सरकार ने कदम उठाये थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंगेर देश के पौराणिक स्थलों में से एक है। वह इसके महत्व को समझते हैं।

मुंगेर देश के पौराणिक स्थलों में से एकः सीएम
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में वानिकी कॉलेज की स्थापना की बात हुई तो उनकी सरकार ने तय किया कि यह मुंगेर में ही बनेगा। यह कॉलेज काफी सुंदर बना है। उन्होंने इसका जायजा लिया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जायजा लेने के लिए हमलोग दौरा कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग मुंगेर हमेशा आते रहे हैं। मुंगेर देश के पौराणिक स्थलों में से एक है। हमलोग इसके महत्व को समझते हैं। बिहार में वानिकी कॉलेज की स्थापना की बात हुई तो हमलोगों ने तय किया कि यह मुंगेर में ही बनेगा। यह कॉलेज काफी सुंदर बना है। हमने इसका जायजा लिया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जायजा लेने के लिए हमलोग दौरा कर रहे हैं। वानिकी कॉलेज की चर्चा बाहर भी होने लगी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!