Chhath Puja Look: छठ पूजा पर सजाएं हाथ-पैर - ट्राई करें ये खूबसूरत Alta Designs

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Oct, 2025 06:10 PM

alta designs for hands and feet

छठ पूजा (Chhath Puja 2025) का समय आ गया है और महिलाएं इस मौके पर खुद को सजाने-संवारने में लगी हैं।

Chhath Puja Look: छठ पूजा (Chhath Puja 2025) का समय आ गया है और महिलाएं इस मौके पर खुद को सजाने-संवारने में लगी हैं। जहां कुछ लोग हाथों पर Mehndi Design लगाते हैं, वहीं कई महिलाएं आज भी पारंपरिक Alta से हाथों और पैरों को सजाना शुभ मानती हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी इस छठ पूजा में अपने हाथों-पैरों को एक नया पारंपरिक टच देना चाहती हैं, तो यहां जानिए कुछ सुंदर और आसान Alta Designs और उन्हें लगाने के खास टिप्स।

गोल टिक्की डिजाइन — सिंपल लेकिन ट्रेडिशनल

PunjabKesari

Round Alta Design देखने में बेहद सिंपल लगता है लेकिन इसे आप थोड़ा मॉडर्न टच दे सकती हैं। हथेली या पैर के बीच में गोल टिक्की बनाएं और उंगलियों पर मोटी लाइनें खींचें। यह डिजाइन हाथों और पैरों दोनों पर खूबसूरत लगता है।

डॉट डिजाइन — मिनिमल और यूनिक

PunjabKesari

अगर आप कुछ अलग चाहती हैं, तो लाल के साथ White Alta का कॉम्बिनेशन ट्राई करें। बॉर्डर पर छोटे-छोटे डॉट पैटर्न बनाएं। इसे बनाने के लिए Toothpick या पतली स्टिक का उपयोग करें। यह डिजाइन बेहद सिंपल होते हुए भी आकर्षक दिखता है।

पत्ती डिजाइन — नेचर से प्रेरित पारंपरिक लुक

PunjabKesari

फूल-पत्ती का डिजाइन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता।

लाल और सफेद रंग के आलते से Leaf Motif बनाकर उसे बेल की तरह बढ़ाएं। यह डिजाइन हाथों और पैरों दोनों पर शानदार दिखता है और इसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं।

मिनिमल आलता डिजाइन — लास्ट मिनट में परफेक्ट लुक

PunjabKesari

अगर आपके पास समय कम है तो Minimal Alta Design ट्राई करें।

हल्की-सी गोल टिक्की या एक छोटी बेल बना लें। ये डिजाइन लाइट होते हुए भी आपके हाथों-पैरों को खूबसूरत और सुसंस्कृत लुक देंगे।

सही शेप देने के टिप्स

  • कॉटन बॉल या पतली ब्रश का उपयोग करें ताकि स्ट्रोक्स साफ आएं।
  • डिज़ाइन बनाते समय हाथ-पैर पूरी तरह सूखे हों।
  • दो रंगों — लाल और सफेद — का कॉम्बिनेशन और आकर्षक दिखता है।
  • अगर गलती हो जाए, तो तुरंत गीले कॉटन से साफ करें।

इस छठ पूजा पर हाथों और पैरों पर आलता लगाना न सिर्फ शुभ होता है, बल्कि यह पारंपरिक सौंदर्य की पहचान भी है। चाहे सिंपल टिक्की हो या बेल डिजाइन, हर स्टाइल आपको एक एलीगेंट ट्रेडिशनल लुक (Elegant Traditional Look) देगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!