Amit Shah Rally in Jamui: ‘लालू के बेटे जीतते हैं तो वे अपहरण का नया विभाग बनाएंगे’, तेजस्वी पर अमित शाह का तीखा हमला

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Nov, 2025 06:59 PM

amit shah rally jamui today

बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल अब गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने शुक्रवार (7 नवंबर 2025) को जमुई में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

Amit Shah Rally Jamui: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल अब गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने शुक्रवार (7 नवंबर 2025) को जमुई में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली के दौरान उन्होंने RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई, तो बिहार को बाढ़-मुक्त बनाने के लिए एक नया विभाग बनाया जाएगा। लेकिन अगर तेजस्वी यादव की सरकार बनी, तो वे “अपहरण का नया विभाग” खोलेंगे। शाह ने कहा कि “बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे, चाहे कोई भी भेष बदल ले।”

‘बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे’

अमित शाह ने कहा कि बिहार के पहले चरण के मतदान में जनता ने साफ संकेत दे दिया है कि लालू और राहुल की पार्टी का “सूपड़ा साफ” हो गया है। जमुई में जोशीली भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा —“11 नवंबर को बटन इतनी जोर से दबाना कि करंट इटली तक महसूस हो!”

‘जंगलराज’ दोबारा नहीं लौटने देंगे – अमित शाह

शाह ने कहा कि बिहार की जनता अब लालू-राबड़ी के शासन जैसे दिनों को कभी नहीं देखना चाहती। उन्होंने तंज कसते हुए कहा —
“लालू के राज में बारात जाती थी तो उगाही के लिए कट्टा लेकर लोग पहुंच जाते थे।अपहरण, फिरौती और नरसंहार आम बात थी। 20 से ज्यादा नरसंहारों ने बिहार को बदनाम किया।” उन्होंने कहा कि “जंगलराज” के दौर में बिहार की फैक्ट्रियां बंद हुईं और राज्य की आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से बिहार तेजी से विकास की राह पर है।

 ‘मोदी सरकार ने बदला बिहार का चेहरा’

अमित शाह ने कहा कि बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में सड़कों, पुलों, इथेनॉल प्लांट्स और चीनी मिलों का बड़ा नेटवर्क तैयार हुआ है। अब अगले पांच सालों में राज्य को पूरी तरह विकसित बिहार बनाने का लक्ष्य है। शाह ने कहा कि हमारा फोकस बुनियादी ढांचे, रोज़गार और बाढ़ से राहत पर है।

 ‘बिहार हुआ नक्सलमुक्त, अब होगा बाढ़मुक्त’

गृह मंत्री ने कहा कि यह मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है कि बिहार से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो गया। पहले जहां कुछ जिलों में शाम तीन बजे तक ही मतदान होता था, अब लोग शाम पांच बजे तक शांति से वोटिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि “मुंगेर-जमुई बॉर्डर पर स्थित चोरमारा गांव 25 साल बाद नक्सलमुक्त हुआ है।”  शाह ने कहा कि अब हमारा अगला लक्ष्य है — बिहार को Flood Free Bihar बनाना।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!