Edited By Ramanjot, Updated: 21 Jun, 2024 06:16 PM
#AshfaqueKarim #DeveshChandraThakur #JDU #NitishKumar #SunniWaqfBoard#GirirajSingh #MuslimYadav #MuslimVoters #BiharPolitics
सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा दिए गए यादव और मुस्लिम वाले बयान के बाद अब उनकी पार्टी में ही...
पटना: सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा दिए गए यादव और मुस्लिम वाले बयान के बाद अब उनकी पार्टी में ही दरार दिखने लगी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व एमपी अशफाक करीम ने ठाकुर के बयान का विरोध किया है। दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशफाक करीम ने कहा कि, यह एक अहम मुद्दा है, जिसमें किसी धर्म, बिरादरी का वोट नहीं मिलने की बात कही गई। इससे मुसलमान आहत हुआ है, उसे दुख पहुंचा है। सबको सबका वोट नहीं मिलता है, जिसे ज्यादा वोट मिलता है, वहीं जीत हासिल करता है, लेकिन तकलीफ की बात यह है कि जिसके लिए कहा गया, उसे दुख पहुंचा है...