Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Aug, 2024 03:47 PM
#BiharNews #PatnaNews #BiharPolitics #MinisterAshokChoudhary #TejashwiYadav
तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के इन आरोपों पर जदयू(JDU) ने पलटवार किया है। मंत्री अशोक चौधरी(Ashok Choudhary) ने तेजस्वी यादव को चैलेंज दिया कि एक भी सत्ता संरक्षित...
पटना: तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के इन आरोपों पर जदयू(JDU) ने पलटवार किया है। मंत्री अशोक चौधरी(Ashok Choudhary) ने तेजस्वी यादव को चैलेंज दिया कि एक भी सत्ता संरक्षित अपराधी का नाम बता दें। अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव नाम बताएं कि किसके संरक्षण में अपराध हो रहा है।