स्वतंत्रता दिवस पर बाबा गरीबनाथ का तिरंगा श्रृंगार, मनोरम स्वरूप देख भक्त हुए मंत्रमुग्ध

Edited By Nitika, Updated: 15 Aug, 2024 09:53 AM

baba garibnath decorated with tricolor on independence day

78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गरीबनाथ का तिरंगा स्वरूप में महाश्रृंगार किया गया। वहीं इस मौके पर विशेष मंगला आरती की गई। महाकाल सेवा दल ने बाबा का तिरंगा स्वरूप में महाश्रृंगार किया।

मुजफ्फरपुरः लोकतंत्र का महापर्व स्वतंत्रता दिवस देश के कोने-कोने में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। वहीं,78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गरीबनाथ का तिरंगा स्वरूप में महाश्रृंगार किया गया। वहीं इस मौके पर विशेष मंगला आरती की गई। महाकाल सेवा दल ने बाबा का तिरंगा स्वरूप में महाश्रृंगार किया।

PunjabKesari

बाबा का तिरंगा श्रृंगार देख भक्त हुए भाव विभोर
स्वतंत्रता दिवस पर बाबा का तिरंगा श्रृंगार देख भक्त भी भाव विभोर हो गए। जिस किसी ने भी बाबा के इस स्वरूप के दर्शन किए, उसके दिल में भी देशभक्ति की भावना जागृत हुई। मंदिर में श्रद्धालुओं ने भी देश की सुख समृद्धि की कामना की एवं हर-हर महादेव के साथ भारत माता के जयकारे भी लगाए।

PunjabKesari

बाबा अपने भक्तों की हर मुराद करते हैं पूरी
वहीं महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में भगवान शंकर अपने पूरे परिवार के साथ विराजते हैं। देश के कुछ गिने-चुने मंदिर ही हैं, जहां पूरा शिव परिवार मौजूद है। गरीबनाथ मंदिर में स्थित शिवलिंग की पूजा मनोकामना लिंग के तौर पर होती है। बाबा यहां आने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। यही वजह है कि भोले नाथ यहां मनोकामना लिंग के रूप में पूजे जाते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!