Edited By Nitika, Updated: 15 Aug, 2024 09:53 AM
78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गरीबनाथ का तिरंगा स्वरूप में महाश्रृंगार किया गया। वहीं इस मौके पर विशेष मंगला आरती की गई। महाकाल सेवा दल ने बाबा का तिरंगा स्वरूप में महाश्रृंगार किया।
मुजफ्फरपुरः लोकतंत्र का महापर्व स्वतंत्रता दिवस देश के कोने-कोने में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। वहीं,78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गरीबनाथ का तिरंगा स्वरूप में महाश्रृंगार किया गया। वहीं इस मौके पर विशेष मंगला आरती की गई। महाकाल सेवा दल ने बाबा का तिरंगा स्वरूप में महाश्रृंगार किया।
बाबा का तिरंगा श्रृंगार देख भक्त हुए भाव विभोर
स्वतंत्रता दिवस पर बाबा का तिरंगा श्रृंगार देख भक्त भी भाव विभोर हो गए। जिस किसी ने भी बाबा के इस स्वरूप के दर्शन किए, उसके दिल में भी देशभक्ति की भावना जागृत हुई। मंदिर में श्रद्धालुओं ने भी देश की सुख समृद्धि की कामना की एवं हर-हर महादेव के साथ भारत माता के जयकारे भी लगाए।
बाबा अपने भक्तों की हर मुराद करते हैं पूरी
वहीं महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में भगवान शंकर अपने पूरे परिवार के साथ विराजते हैं। देश के कुछ गिने-चुने मंदिर ही हैं, जहां पूरा शिव परिवार मौजूद है। गरीबनाथ मंदिर में स्थित शिवलिंग की पूजा मनोकामना लिंग के तौर पर होती है। बाबा यहां आने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। यही वजह है कि भोले नाथ यहां मनोकामना लिंग के रूप में पूजे जाते हैं।