Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Oct, 2023 06:03 PM

बिहार के सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट साइबर लैब को स्थापित किया जाएगा और डिस्ट्रिक्ट साइबर लैब की स्थापना शीघ्र की जाएगी। इस बात की जानकारी ईओयू के DIG मानव जीत सिंह ढिल्लो ने दी है।
पटनाः बिहार के सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट साइबर लैब को स्थापित किया जाएगा और डिस्ट्रिक्ट साइबर लैब की स्थापना शीघ्र की जाएगी। इस बात की जानकारी ईओयू के DIG मानव जीत सिंह ढिल्लो ने दी है।
मानवजीत सिंह ने बताया कि साइबर लैब निर्माण के लिए काम शुरू कर दिया गया है, जो जिलों में होने वाले साइबर अपराध पर लगाम लगाएगी। मानवजीत सिंह ने बताया कि इसके साथ ही साथ बिहार में क्रिप्टो करेंसी के बढ़ते चलन पर नकेल कसने के लिए माइक्रो क्रिप्टो लैब यूनिट बैठाने जा रहे है, जो क्रिप्टो करेंसी से जुड़े मामलों की गहराई से जांच करेगी।