बिहार में सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड, खुद को CBI अधिकारी बता रिटायर्ड महिला प्रोफेसर के एकाउंट से उड़ाए 3.07 करोड़ रुपए

Edited By Harman, Updated: 19 Nov, 2024 12:06 PM

biggest cyber fraud in bihar

बिहार की राजधानी पटना में साइबर ठगी का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, पटना में सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर से साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बता 3.07 करोड़ रुपए ठगे है।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में साइबर ठगी का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, पटना में सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर से साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बता 3.07 करोड़ रुपए ठगे है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना पटना के साइबर थाना क्षेत्र की है। पीड़ित महिला की पहचान 78 वर्षीय ज्योति वर्मा के रूप में हुई है जो कि पटना विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्ति प्रोफेसर हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले महिला प्रोफेसर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। महिला प्रोफेसर ने कॉल उठा बात की तो उधर से एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि आप पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस हुआ है। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस की वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति ने वीडियो कॉल किया और जांच के नाम पर प्रोफेसर को डरा धमका कर डिजिटल अरेस्ट कर लिया।

साथ ही ठगों ने जांच के नाम पर इनके बैंक एकाउंट्स की सारी जानकारी हासिल की और ऑनलाइन उनसे तीन करोड़ रुपए मंगवा लिए। जब महिला प्रोफेसर को अपने साथ हुई साइबर धोखाधड़ी का पता लगा तो उसने इस संदर्भ में साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, शुरुआती जांच में कई बातें निकाल कर सामने आई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पैसा बंगला कर्नाटक और अहमदाबाद में  ट्रांसफर हुआ है। 5 खातों में पैसा भेजा गया है। पुलिस द्वारा आगे की छानबीन जारी है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!