Edited By Mamta Yadav, Updated: 26 Apr, 2023 09:14 PM

बिहार रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) द्वारा बुधवार को दिनांक 26/04/2023 को पटना स्थित होटल चाणक्य में ऊर्जा गुणवत्ता प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन महेंद्र कुमार (भ.प्रा.स.), निदेशक ब्रेडा...
पटना: बिहार रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) द्वारा बुधवार को दिनांक 26/04/2023 को पटना स्थित होटल चाणक्य में ऊर्जा गुणवत्ता प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन महेंद्र कुमार (भ.प्रा.स.), निदेशक ब्रेडा सह प्रबंध निदेशक एसबीपीडीसीएल (SBPDCL) द्वारा किया गया।
उक्त कार्यशाला में बिहार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जैसे सीमेंट, डिस्कोम, रेलवे, उद्योग संघ, ट्रांसमिशन कंपनी, चीनी उद्योग इत्यादि। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (फिक्की) के सहयोग से सम्पन्न किया गया।